
श्रीलंकाई क्रिकेटर ‘थिसारा परेरा’ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास
2021-05-04 : हाल ही में, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी ‘थिसारा परेरा’ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पाठकों को बता दे की परेरा ने 6 टेस्ट, 166 वनडे और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है। वनडे में परेरा सबसे ज्याीदा सफल रहे। इस फॉर्मेट में उन्होंने 2,338 रन बनाने के साथ-साथ 175 विकेट भी निकाले।
वर्ष 2014 के टी20 वर्ल्डफ कप फाइनल में भारत के खिलाफ जीत के लिए थिसारा परेरा को जाना जाता है। उन्होंाने छक्का लगाकर अपनी टीम को वर्ल्डर कप जिताया था।