
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ‘बीजे वाटलिंग’ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
2021-05-12 : हाल ही में, न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज "बीजे वाटलिंग" ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे। 35 साल के वाटलिंग ने साल 2009 मे टेस्ट डेब्यू करने के साथ ही टीम को स्थिरता प्रदान की। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे बीजे वाटलिंग ने विकेटकीपर के तौर पर न्यूजीलैंड के लिए रिकॉर्ड 257 शिकार किए हैं। इसमें आठ स्टंपिंग भी शामिल हैं।
बात करें वाटलिंग के बैटिंग करियर की तो उन्होंने 73 टेस्ट मैच में 38.11 की औसत से 3,773 रन बनाए। इसमें 8 सेंचुरी और 19 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। 35 साल के वाटलिंग ने साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में शानदार दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से 5 टी20 और 28 वनडे मैच भी खेले हैं।