Forgot password?    Sign UP
मलेरकोटला बना पंजाब का नया 23वां जिला

मलेरकोटला बना पंजाब का नया 23वां जिला


Advertisement :

2021-05-16 : हाल ही में, मलेरकोटला (Malerkotla) को पंजाब का नया जिला बनाया गया है। पाठकों को बता दे की इसके साथ ही अब पंजाब में जिलों की संख्या 22 से बढ़कर 23 हो गयी है। राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि मलेरकोटला को जिला बनाने की स्थानीय लोगों की लम्बे समय से मांग थी। इसके साथ ही प्रशासनिक काम करवाने के लिए लोगों की मुश्किलें हल होंगी और अब प्रशासनिक समस्याएं सहजता से हल होंगी।

ध्यान दे की अब मलेरकोटला और अहमदगढ़ तहसीलों और अमरगढ़ सब तहसील नए बने जिले में शामिल होंगी। जनगणना का काम निपटने के बाद गांवों को मलेरकोटला जिले के अधिकार क्षेत्र में लाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिले में डिप्टी कमिश्नर की जल्द नियुक्ति की जाएगी। मलेरकोटला के लिए विभिन्न विकास प्रोजेक्टों का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लड़के और लड़कियों को डॉक्टरी शिक्षा के योग्य बनाने के लिए नवाब शेर मोहम्मद खान के नाम पर 500 करोड़ रुपए की लागत वाला सरकारी मेडिकल कॉलेज जल्द स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए राज्य सरकार ने रायकोट रोड पर 25 एकड़ जमीन पहले ही आवंटित कर दी है।

Provide Comments :


Advertisement :