
Italian Open 2021 : राफेल नडाल ने जीता पुरुष एकल का ख़िताब
2021-05-17 : हाल ही में, स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच को तीन सेट के मुकाबले में 7-5, 1-6, 6-3 से शिकस्त देकर रिकॉर्ड 10वीं बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021 (Italian Open 2021) में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। पाठकों को बता दे की यह चौथी बार है जब उन्होंने एक टूर्नामेंट दस या उससे अधिक बार जीता। इससे पहले उन्होंने 13 बार फ्रेंच ओपन, 12 बार बार्सिलोना ओपन और 11 बार मोंटे कार्लो की ट्रॉफी जीती है।
इसके साथ ही पोलैंड की 19 वर्षीय "इगा स्वितेक" ने इटालियन ओपन 2021 में गत उपविजेता कैरोलिना प्लिस्कोवा को हराकर महिला एकल का ख़िताब जीता है। चेक गणराज्य की प्लिस्कोवा को रोम में लगातार दूसरे फाइनल में हार मिली। पिछले बार वह सिमोना हालेप से हारीं थी। इगा के कॅरिअर की कुल तीसरी ट्रॉफी है।