
World No Tobacco Day : 31 मई
2021-05-31 : हाल ही में, 31 मई 2021 को दुनियाभर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष तंबाकू के उपयोग से जुड़े जोखिम को उजागर करने के लिए 31 मई को मनाया जाता है। इस साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम "तंबाकू छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध" रखी गई है। पाठकों को बता दे की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सदस्य देशों ने वर्ष 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी। यह अधिनियम लोगों को कम से कम 24 घंटे तक तंबाकू का उपयोग करने से रोकने हेतु प्रेरित करने के लिए पारित किया गया था। बाद में 1988 में, संगठन ने एक और प्रस्ताव पारित किया कि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा।
तंबाकू उत्पादों का अवैध व्यापार स्वास्थ्य, कानूनी और आर्थिक, शासन और भ्रष्टाचार सहित प्रमुख वैश्विक चिंता का विषय है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य धूम्रपान के विभिन्न तरीकों जैसे, सिगरेट पीना, खैनी चबाना, गुटखा खाना व तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कराना और उन्हें जागरूक करना होता है।