
संजय दत्त बने UAE का Golden Visa पाने वाले पहले भारतीय
2021-05-31 : हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को UAE का Golden Visa मिला है। पाठकों को बता दे की इसी के साथ ही संजय दत्त यह वीजा पाने वाले प्रथम भारतीय बन गये है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ये गोल्डन वीजा हर किसी को नहीं देता है। इसके लिए आपके अंदर कुछ खास प्रतिभा होनी चाहिए। या फिर आप निवेशक हो, जो वहां निवेश कर रहे हों। इस हिसाब दो किस्म को गोल्डन वीज़ा दिया जाता है। पहला 10 साल के लिए और दूसरा 5 साल के लिए।
UAE ने 2019 में गोल्डन वीज़ा शुरू किया था। UAE के एक अख़बार ख़लीज़ टाइम्स के मुताबिक़, इसके तहत विदेशी नागरिकों को यूएई में 5 से 10 साल तक रहने, काम करने या पढ़ाई के लिए वीज़ा दिया जाता है। पहले ये सिर्फ़ कारोबारियों या निवेशकों को मिलता था।