
टीवी नरेंद्रन बने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के नए अध्यक्ष
2021-06-01 : हाल ही में, टाटा स्टील लिमिटेड के CEO और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन को वर्ष 2021-22 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। पाठकों को बता दे की नरेंद्रन ने कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक से पदभार ग्रहण किया।
इसके अलावा बजाज फिनसर्व लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज को 2021 के लिए चैंबर का मनोनीत-अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल CII के 2021-22 के लिए उपाध्यक्ष होंगे।