
इसाक हर्ज़ोग बने इजरायल के 11वें राष्ट्रपति
2021-06-03 : हाल ही में, हुए इजरायल में चुनावों में अनुभवी नेता इसाक हेर्जोग (Isaac Herzog) को जीत हासिल हुई है। पाठकों को बता दे की इसी के साथ ही इसाक इजराइल के 11 वें राष्ट्रपति बन गए। इन चुनाव में राष्ट्रपति पद की दौड़ में इसाक के सामने शिक्षाविद "मिरियम पेरेत्ज" खड़ी थीं। हेर्जोग (60) इजरायल की लेबर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और विपक्ष के नेता हैं।
इससे पहले 2013 के संसदीय चुनाव में वह इजरायल के प्रधानमंत्री "बेंजामिन नेतन्याहू" के खिलाफ खड़े हुए थे लेकिन हार गए थे। हेर्जोग का सात साल का कार्यकाल 9 जुलाई 2021 से शुरू होगा। वर्तमान राष्ट्रपति "रेउवेन रिवलिन" अगले महीने पद छोड़ने वाले हैं।