Forgot password?    Sign UP
मॉरिशस के पूर्व प्रधानमंत्री ‘अनिरुद्ध जगन्नाथ’ का निधन

मॉरिशस के पूर्व प्रधानमंत्री ‘अनिरुद्ध जगन्नाथ’ का निधन


Advertisement :

2021-06-04 : हाल ही में, मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ (Anerood Jugnauth) का 91 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। अनिरुद्ध जगन्नाथ का जन्म 29 मार्च 1930 को मॉरिशस में हुआ था। वे ऐसे राजनीतिज्ञ रहे जो मॉरिशस के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों पदों पर रहे हैं। पाठकों को बता दे की वह वर्ष 2003 से 2012 तक देश के राष्ट्रपति थे। इससे पहले भी वो देश के प्रधानमंत्री भी रहे।

अनिरुद्ध जगन्नाथ (Anerood Jugnauth) के बारें में :-



# जगन्नाथ को प्रथम प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाज़ा गया था।

# जगन्नाथ मॉरिशस में मूवमेंट सोशलिस्ट मिलिटेंट पार्टी के नेता रहे।

# वह बतौर आईएफ़बी प्रत्याशी पहली बार 1963 में संसद के लिए चुने गए।

# इसके बाद वह 1965 में ऑल मॉरिशस हिंदू कांग्रेस के सदस्य बने।

# सन् 1965-66 में शिवसागर रामगुलाम की सरकार में उन्हें विकास राज्य मंत्री बनाया गया और नवम्बर 1966 में वे श्रम मंत्री बने।

# जगन्नाथ 1970 में मूवमेंट मिलिटेंट मॉरिसिएन में शामिल हो गए और उसके पश्चात उसी दल के नेता बने।

# वह 1976 में हुए चुनाव में जीते और विपक्ष के नेता चुने गए।

# और वर्ष 1982 में वह भारी जीत के साथ प्रधानमंत्री चुने गए।

Provide Comments :


Advertisement :