
विवेक राम चौधरी बने इंडियन एयरफोर्स (IAF) के नए वाइस चीफ
2021-06-05 : हाल ही में, विवेक राम चौधरी (VR Choudhary) को इंडियन एयरफोर्स (IAF) के अगले वाइस चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दो नए कमांडर इन चीफ भी नया कार्यभार संभालेंगे। एयर ऑपरेशंस के महानिदेशक एयर मार्शल "बल्लभ राधाकृष्ण" दिल्ली में पश्चिमी कमान में चौधरी की जगह लेंगे। वहीं, एयर मार्शल "आरजे डकवर्थ" प्रयागराज में मध्य कमान का जिम्मा संभालेंगे।
विवेक राम चौधरी (VR Choudhary) के बारें में :-
# एयर मार्शल चौधरी को 29 दिसंबर, 1982 को इंडियन एयरफोर्स की फाइटर स्ट्रीम धारा में शामिल किया गया था।
# एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने लगभग 38 वर्षों के करियर में विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं।
# उन्हें मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के उड़ाने का अनुभव है।
# चौधरी एक फ्रंटलाइन फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर थे और उन्होंने फ्रंटलाइन फाइटर बेस की भी कमान संभाली थी।
# एक एयर मार्शल के रूप में, उन्होंने वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ का पद संभाला है।