 
								हितेंद्र दवे बने HSBC India के नए CEO
                                    2021-06-08 : हाल ही में, हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (HSBC) ने दिग्गज बैंकर "हितेंद्र दवे" को भारत में अपना नया चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की वह "सुरेंद्र रोषा" का स्थान लेंगे। दवे वर्ष 2001 से बैंक के साथ जुड़े हैं और विभिन्न पदों पर काम किया है। 
ध्यान दे की HSBC Group को सबसे ज्यादा प्रॉफिट देने वाले देशों में भारत तीसरे स्थान पर है। समूह को लाभ देने के मामले में हांगकांग और चीन के बाद भारत का स्थान आता है। HSBC को 2020 में 1.024 बिलियन डॉलर का प्री-टैक्स प्रॉफिट हुआ था। इस बैंक की भारत के 14 शहरों में 26 शाखाएं हैं। बैंक में भारत में 39,000 लोग काम करते हैं। इनमें लेंडर के ग्लोबल ऑपरेशन में मदद करने वाले बैंक-ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं।
 
							 
												