
डेबी हेविट बनी इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष
2021-06-11 : हाल ही में, इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) ने डेबी हेविट को 158 साल पहले गठित इस खेल की राष्ट्रीय संस्था की पहली महिला प्रमुख के रूप में चुना है। पाठकों को बता दे की डेबी पूर्व अध्यक्ष "ग्रेग क्लार्क" के इस्तीफे के 14 महीने बाद जनवरी में इंग्लैंड एफए से जुड़ेंगी।
ध्यान दे की फुटबॉल एसोसिएशन (FA) का गठन वर्ष 1986 में हुआ था। इसने 2018 में "Pursuit of Progress" पहल की शुरुआत की थी। एफए इंग्लैंड में स्थित फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी है।