
जेम्स एंडरसन बने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी
2021-06-11 : हाल ही में, इंग्लैंड के तेज गेदबाज जेम्स एंडरसन देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गये है। पाठकों को बता दे की उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बर्मिंघम टेस्ट जेम्स एंडरसन का 162वां टेस्ट मैच है। एंडरसन ने महज 19 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था और अब वो 162 टेस्ट मैच के आंकड़े तक पहुंच गए हैं।
यह भी ध्यान दे की जेम्स एंडरसन अब सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एंडरसन के पास तीन और दिग्गजों को पछाड़ने का मौका है। अगर जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ पांचों टेस्ट खेलते हैं तो वो राहुल द्रविड़, शिवनारायण चंद्रपॉल और जैक कालिस को पछाड़ देंगे। राहुल द्रविड़ और चंद्रपॉल ने 164 टेस्ट खेले हैं वहीं जैक कालिस ने 166 टेस्ट खेलने का कारनामा किया है।