
World Day Against Child Labour : 12 जून
2021-06-12 : हाल ही में, 12 जून 2021 को दुनियाभर में "विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour)" मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को मनाने की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने वर्ष 2002 में की थी। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम ना कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने और आगे बढ़ने के लिए जागरूक करना है, ताकि बच्चे अपने सपनों और बचपन को ना खोएं।
इस वर्ष बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस की थीम "कोरोनावायरस के दौर में बच्चों को बचाना" रखी गई। यह दिवस इसलिए भी अहम है क्योंकि यह बच्चों के विकास और उनके हक के लिए आवश्यक चीजों की और ध्यान केंद्रित करता है।