Forgot password?    Sign UP
मुकेश शर्मा बने WHO के मानद सदस्य

मुकेश शर्मा बने WHO के मानद सदस्य


Advertisement :

2021-06-16 : हाल ही में, वायु गुणवत्ता विशेषज्ञ व प्रदूषण के क्षेत्र में शोध करन वाले प्रो. मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वैश्विक वायु प्रदूषण व स्वास्थ्य-तकनीकी सलाहकार समूह (GAPH-टैग) का मानद सदस्य नियुक्त किया गया है। वह दुनिया भर में वायु प्रदूषण कम करने पर काम करेंगे। प्रो. शर्मा पूर्व में भी डब्ल्यूएचओ, जिनेवा, इंटरनेशनल काउंसिल फार क्लीन ट्रांसपोर्ट, क्लीन एयर एशिया यूनाइटेड नेशनल एनवायरमेंटल प्रोग्राम, बैंकाक और विश्वबैंक से जुड़कर भी कई शोध कार्य कर चुके हैं।

प्रो. मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma) के बारें में :-



# प्रो. शर्मा ने वर्ष 1982 में आइआइटी कानपुर से एमटेक किया था।

# उसके बाद उन्होंने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 10 साल तक वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता पद पर काम किया।

# वर्ष 1997 में वह आइआइटी कानपुर पहुंचे और सिविल इंजीनियरिंग विभाग से जुड़ गए।

# प्रो. शर्मा ने नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी।

# प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2015 में नेशनल क्वालिटी एयर इंडेक्स देश को सौंपा था।

# इसके अलावा वर्ष 2009 में केंद्र सरकार ने जो नेशनल एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड संबंधी आंकड़े तैयार किए थे, उन्हें तैयार कराने में भी प्रो. शर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी।

Provide Comments :


Advertisement :