Forgot password?    Sign UP
इब्राहिम रायसी चुने गए ईरान के 8वें राष्ट्रपति

इब्राहिम रायसी चुने गए ईरान के 8वें राष्ट्रपति


Advertisement :

2021-06-21 : हाल ही में, ईरान के अति-रूढ़िवादी मौलवी और न्यायपालिका प्रमुख इब्राहिम रायसी को ईरान के 8वें राष्ट्रपति के तौर पर चुना गया है। फ़िलहाल हुए राष्ट्रपति चुनावों में इब्राहिम रायसी को 61.95% वोट मिले। इन चुनावों में कुल 48.8% मतदान हुआ था जोकि वर्ष, 1979 की क्रांति के बाद से राष्ट्रपति चुनाव के लिए सबसे कम मतदान है। पाठकों को बता दे की इब्राहिम रायसी उदारवादी राष्ट्रपति हसन रूहानी की जगह, अगस्त माह के शुरू में ईरान के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करेंगे।

इब्राहिम रायसी (Ebrahim Raisi) के बारे में :-



# इब्राहिम रायसी उत्तरपूर्वी शहर मशहद में पले-बढ़े।

# उन्होंने शुरू में कई न्यायालयों के लिए अभियोजक/ प्रॉसीक्यूटर के तौर पर कार्य किया, फिर वे उप अभियोजक नियुक्त होने के बाद वर्ष, 1985 में तेहरान चले गए।

# उसके बाद मार्च, 2016 में उन्होंने न्यायिक प्रणाली में अनेक रैंकों पर तरक्की की और फिर, उन्हें सर्वोच्च नेता द्वारा अस्तान-ए कुद्स रज़ावी के संरक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया, जो इमाम रज़ा का प्रभावशाली मंदिर है।

Provide Comments :


Advertisement :