
सुरेश एन पटेल को नया केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) नियुक्त किया गया
2021-06-28 : हाल ही में, सतर्कता आयुक्त "सुरेश एन पटेल (Suresh N Patel)" को केंद्रीय सतर्कता आयोग में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की पटेल को "संजय कोठारी" के स्थान पर नियुक्त किया गया है। कोठारी अप्रैल 2020 में आयोग में नियुक्त हुए थे। आयोग का नेतृत्व सीवीसी करता है जबकि इसमें अधिकतम 2 सतर्कता आयुक्त हो सकते हैं।