
Grain ATM : हरियाणा के गुरुग्राम में खुला भारत का पहला
2021-07-15 : हाल ही में, हरियाणा के गुरुग्राम में भारत का पहला Grain ATM खुला है। एक नई पहल के तहत ग्रेन एटीएम लगाए गए हैं यानी आप एटीएम की मदद से सिर्फ 5 मिनट में अनाज निकाल सकते हैं। पाठकों को बता दे की भारत का यह पहला एटीएम है, जिसमें से पैसों की जगह अनाज निकलेगा।
इस एटीएम मशीन के जरिए आप एक बार में पांच से सात मिनट में 70 किलो तक अनाज निकाल सकते हैं। इस ग्रेन मशीन (India‘s First Grain ATM) में टच स्क्रीन के साथ एक बायोमेट्रिक सिस्टम भी लगाया गया है। इस मशीन से अनाज निकालने के लिए लाभार्थी को आधार, राशन कार्ड का नंबर डालना होगा। वहीं मशीन के जरिए तीन तरह का अनाज का निकाला जाएगा, जिसमें गेहूं, चावल और बाजरा शामिल हैं।