
सी. विजयकुमार बने HCL के नए प्रबंध निदेशक
2021-07-20 : हाल ही में, HCL कंपनी के शिव नादर की जगह मौजूदा अध्यक्ष और CEO सी विजयकुमार को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक (MD) बनाया है। पाठकों को बता दे की विजयकुमार 20 जुलाई 2021 से पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के CEO & MD के पद पर रहेंगे।
वहीं 76 वर्षीय शिव नादर, अब कंपनी के बोर्ड के अध्यक्ष एमेरिटस और रणनीतिक सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। कंपनी ने बताया कि नादर को इस नई भूमिका के तहत पारिश्रमिक का भुगतान या कोई भी सुविधा प्रदान करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।
ध्यान दे की शिव नादर भारत में कंप्यूटिंग और आईटी उद्योग के अग्रणी हैं। 1976 में, उन्होंने HCL समूह की स्थापना की, जिसने एक प्रौद्योगिकी हार्डवेयर कंपनी के रूप में शुरुआत की, भारत के पहले स्वदेशी कंप्यूटरों का निर्माण किया और फिर एक अधिक व्यापक सॉफ्टवेयर सेवा वैश्विक संगठन में विकसित हुआ।