Forgot password?    Sign UP
IIT रोपड़ ने ऑक्सीजन को बचाने के लिए AMLEX नाम की ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण विकसित की

IIT रोपड़ ने ऑक्सीजन को बचाने के लिए AMLEX नाम की ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण विकसित की


Advertisement :

2021-07-21 : हाल ही में, IIT रोपड़ संस्थान ने ऐसी डिवाइस विकसित की है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन को बर्बाद होने से बचाएगी। इस डिवाइस का नाम है “AMLEX” पाठकों को बता दे की इसे संस्थान के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के पीएचडी छात्रों- मोहित कुमार, रविंदर कुमार और अमनप्रीत चंद्र ने बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर आशीष साहनी के दिशा निर्देश में विकसित किया है।

यह डिवाइस पोर्टेबल पावर सप्लाई (बैट्री) और लाइन सप्लाई (220 वाट-50 हर्ट्ज) दोनों पर ऑपरेट कर सकती है। ऑक्सीजन सिलेंडरों के लिए बनाए जा रहे AMLEX को ऑक्सीजन सप्लाई लाइन तथा रोगी द्वारा पहने गए मास्क के बीच आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। यह एक सेंसर का उपयोग करता है जो किसी भी पर्यावरणगत स्थिति में उपयोगकर्ता द्वारा सांस लेने और छोड़ने को महसूस करता है और सफलतापूर्वक उसका पता लगाता है।

Provide Comments :


Advertisement :