
‘एरियल हेनरी’ बने हैती के नए प्रधानमंत्री
2021-07-22 : हाल ही में, हैती के राष्ट्रपति "जोवेनेल मोइसे" की हत्या के बाद पैदा हुई राजनीतिक अस्थिरता के बीच "एरियल हेनरी" ने देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। पाठकों को बता दे की उन्होंने अंतरिम प्रधानमंत्री "क्लाडे जोसफ" की जगह ली है। जोसफ ने मोइसे के निजी आवास पर सात जुलाई को हुए हमले के बाद पुलिस और सेना के समर्थन से हैती का नेतृत्व संभाला था।