
भारत की सबसे उम्रदराज छात्रा ‘भगीरथी अम्मा’ का 107 वर्ष की उम्र में निधन
2021-07-24 : हाल ही में, भारत की सबसे उम्रदराज छात्रा ‘भगीरथी अम्मा (Bhagirathi Amma)’ का 107 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। पाठकों को बता दे की भगीरथी अम्मा केरल में 105 साल की उम्र में साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली महिला बनी थी। भगीरथी अम्मा ने 2019 में राज्य द्वारा संचालित केरल राज्य साक्षरता मिशन (KSLM) द्वारा आयोजित चौथी कक्षा की समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सबसे उम्रदराज छात्रा बनने का इतिहास रचा था।
भगीरथी अम्मा राज्य साक्षरता मिशन द्वारा कोल्लम में आयोजित परीक्षा में शामिल हुई थीं और उन्होंने 275 में से 205 अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। गणित विषय में उन्हें पूरे अंक प्राप्त हुए थे।