
भारतीय कारोबारी यूसुफ अली बने अबूधाबी के सर्वोच्च कारोबारी बोर्ड के उपाध्यक्ष
2021-07-26 : हाल ही में, अबूधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मुहम्मद बिन जायद अल नहयान ने प्रख्यात भारतीय उद्योगपति "यूसुफ अली एमए" को सरकार के सर्वोच्च संगठन में "अबूधाबी चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ADCCI)" का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की यह संगठन UAE के सभी कारोबारों की निगरानी करता है। इसके 29 सदस्यीय निदेशक मंडल में शामिल युसूफ अली एकमात्र भारतीय सदस्य हैं।
ध्यान दे की इससे पहले युसूफ अली एमए को अप्रैल-2021 में क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद ने अबूधाबी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा था। फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी दुनिया के रईसों की सूची में यूसुफ अली एमए भी हैं। करीब 4.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वे यूएई के सबसे अमीर एनआरआई हैं।