Forgot password?    Sign UP
World Hepatitis Day : 28 जुलाई

World Hepatitis Day : 28 जुलाई


Advertisement :

2021-07-28 : हाल ही में, 28 जुलाई 2021 को दुनियाभर में विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 28 जुलाई को हेपेटाइटिस को लेकर लोगों को बीच जागरूकता फैलाने हेतु मनाया जाता है। यह भी ध्यान दे की इस दिवस को अमेरिकन जेनेटिसिस्ट "बरूच सैम्युअल ब्लूमबर्ग" की याद में मनाया जाता है। उन्होंने हेपेटाइटिस B पर काफी महत्वपूर्ण रिसर्च किए थे।

हेपेटाइटिस से हम योग, व्यायाम और टहलने से बच सकते है। इसके अलावा अपने आस-पास सफाई रखें। और अपनी ज़रूरी चीजें जैसे टूथब्रश, रेजर इत्यादि दूसरों के साथ साँझा करने से बचे।

What is Hepatitis?



# हेपेटाइटिस वायरस के 5 स्ट्रेन होते हैं जिन्हें Hepatitis A,B,C,D,E नाम से पहचाना जाता है।

# इनमें से A और E संक्रमित खाने और पानी से फैलते हैं, जबकि हेपेटाइटिस B सेक्सुअल कॉन्टैक्ट से फैलता है।

# संक्रमित खून चढ़ाने से भी हेपेटाइटिस का खतरा बना रहता है।

# हेपेटाइटिस C संक्रमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन के जरिए होता है।

# जब किसी व्यक्ति को हेपेटाइटिस B का संक्रमण होता है उसी को D का संक्रमण भी हो सकता है।

Symptoms of Hepatitis :-



हेपेटाइटिस के कुछ मुख्य लक्षण इस प्रकार है - त्वचा और आंखों का रंग पीला होना, मूत्र का रंग गहरा पीला हो जाना, अत्यधिक थकान, उल्टी आना, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, भूख कम लगना और बुखार आना।

Provide Comments :


Advertisement :