Forgot password?    Sign UP
फिलीपींस बना आनुवंशिक रूप से संशोधित Golden Rice के उत्पादन को मंजूरी देने वाला प्रथम देश

फिलीपींस बना आनुवंशिक रूप से संशोधित Golden Rice के उत्पादन को मंजूरी देने वाला प्रथम देश


Advertisement :

2021-07-28 : हाल ही में, फिलीपींस आनुवंशिक रूप से संशोधित "Golden Rice" के व्यावसायिक उत्पादन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। बताया जाता है की फिलीपींस द्वारा विकसित यह Golden Rice बचपन के अंधेपन से लड़ने और विकासशील देशों में लोगों की जान बचाने में मदद करेगा।

Golden Rice के बारें में :-



# इसके चमकीले पीले रंग के कारण इस चावल को गोल्डन राइस नाम दिया गया है।

# कृषि विभाग-फिलीपीन चावल अनुसंधान संस्थान और अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) ने यह गोल्डन राइस (सुनहरा चावल) विकसित करने में 20 साल बिताए हैं।

# गोल्डन राइस पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित ऐसा चावल है जिसे दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में वाणिज्यिक प्रसार के लिए मंजूरी दी गई है।

# सामान्य चावल में बीटा-कैरोटीन पौधे में पैदा होता है लेकिन अनाज/ चावल के दानों में नहीं। लेकिन गोल्डन राइस के दानों में बीटा-कैरोटीन होता है।

# छोटे बच्चों में विटामिन A की अनुमानित आवश्यकता का 50% प्रदान करने के लिए इस गोल्डन राइस को विकसित किया गया है।

Provide Comments :


Advertisement :