
रमेश नायर बने अमेरिकी संपत्ति सलाहकार कंपनी Colliers के भारत के लिए CEO
2021-07-30 : हाल ही में, अमेरिका की चर्चित संपत्ति सलाहकार कंपनी कोलियर्स (Colliers) ने अपने भारतीय कारोबार के लिये रमेश नायर (Ramesh Nair) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की है। इसके अलावा नायर कम्पनी के एशिया बाजार विकास के भी प्रबंध निदेशक होंगे।
इससे पहले नायर ने जनवरी-2021 में JLL इंडिया को छोड़ा है। पाठकों को बता दे की नायर JLL इंडिया में वह CEO और कंपनी के भारत प्रमुख के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने वर्ष 1999 में एक विश्लेषक के तौर पर जेएलएल में काम शुरू किया था और उसके बाद वर्ष 2017 वह कंपनी के भारतीय व्यवसाय के सीईओ बन गये।