
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बनी इटली के लग्जरी ब्रांड Bvlgari की ब्रांड एंबेसडर
2021-08-03 : हाल ही में, इटली की लग्जरी ब्रांड बलगैरी (Bvlgari) ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की Bvlgari अपनी ज्वैलरी, जेम्स, घड़ियों और परफ्यूम के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही लेदर के सामान भी बनाती है।
बात करें प्रियंका चोपड़ा की तो बतौर अभिनेत्री और प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा जोनस के नाम 60 से अधिक नेशनल और इंटरनेशनल फिल्में हैं। इसके अलावा सोशल साइट्स पर भी उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं।
अधिक :-
CEO of Bvlgari - Jean-Christophe Babin