
मशहूर अभिनेता ‘अनुपम श्याम’ का निधन
2021-08-09 : हाल ही में, फिल्मों और टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका इंडस्ट्री में सफर करीब 3 दशक का रहा। उन्होंने सत्या, दिल से, लगान, हजारों ख्वाहिशें ऐसी जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। मन की आवाज प्रतिज्ञा सीरियल में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर वे घर-घर में पहचान बना ली थी। यह शो साल 2009 में स्टास प्लस में प्रसारित हुआ था।
अनुपम श्याम (Anupam Shyam) के बारें में :-
# अनुपम श्याम का जन्म 20 सितंबर 1957 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ था।
# उनकी स्कूली पढ़ाई प्रतापगढ़ में ही हुई थी।
# लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी से उन्होंने थिएटर की पढ़ाई की।
# इसके बाद दिल्ली के श्रीराम सेंटर रंगमंडल में काम किया।
# इसके बाद वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रॉमा से जुड़ गए।