
महेश राममूर्ति बने Yes Bank के नए मुख्य सूचना अधिकारी
2021-08-11 : हाल ही में, Yes Bank ने महेश राममूर्ति (Mahesh Ramamurthy) को अपना नया मुख्य सूचना अधिकारी (CIO) नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की महेश बैंक के लिए टेक्नोलॉजी और डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व करेंगे। महेश को भारतीय और MNC बैंकों और टेक फर्म्स में पेमेंट और बैंकिंग टेक्नोलॉजी, प्रोडक्ट डिजाइन, बिजनेस सॉल्यूशंस और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में BFSI टेक्नोलॉजी सेक्टर में तीन दशकों से ज्यादा का अनुभव है।
ध्यान दे की Yes Bank भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का एक बैंक है। यह एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है,जिसकी स्थापना साल 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर ने की थी।