
मीराबाई चानू बनी Amway India की नई ब्रांड एंबेसडर
2021-08-18 : हाल ही में, सीधे उपभोक्ताओं को सामान बेचने वाली कंपनी एमवे इंडिया (Amway India) ने ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को एमवे और अपने न्यूट्रीलाइट उत्पादों की श्रृंखला के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है। पाठकों को बता दे की चानू अब एमवे के उन अभियानों में दिखाई देंगी जो न्यूट्रीलाइट डेली, ओमेगा और ऑल प्लांट प्रोटीन जैसे उत्पादों पर केंद्रित हैं।
ध्यान दे की एमवे और न्यूट्रीलाइट विश्व स्तर पर उद्यमिता, अवसर, महिला सशक्तिकरण, पोषण और कल्याण के सर्वोत्तम प्रतीक हैं।