
हरियाणा सरकार ने राज्य में “गोरखधंधा” शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया
2021-08-19 : हाल ही में, हरियाणा की खट्टर सरकार ने प्रदेश में “गोरखधंधा (Gorakhdhandha)” शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है। इस शब्दय का इस्ते माल आमतौर पर अनैतिक प्रथाओं का जिक्र करने के लिए किया जाता है। पाठकों को बता दे की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह फैसला गोरखनाथ समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद लिया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से "गोरखधंधा" शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस शब्द के नकारात्मक अर्थ निकालने से संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
हरियाणा में गुरु गोरखनाथ के अनेक अनुयायी हैं। उनकी भावनाएं इस शब्द के इस्तेमाल से आहत नहीं होने देंगे। सरकार का कार्य हर वर्ग की भावनाओं की कद्र करना है। प्रदेश में जब भी किसी समुदाय ने किसी नाम या शब्द को लेकर आपत्ति जताई है, उसे सरकार ने या तो बदला है या उसके उपयोग पर पाबंदी लगाई है।