
‘अपूर्व चन्द्र’ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नए सचिव नियुक्त किए गए
2021-08-20 : हाल ही में, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अपूर्व चन्द्र (Apoorva Chandra) को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है। बता दे की महाराष्ट्र कैडर के 1988 बैच के अधिकारी चन्द्र फिलहाल श्रम और रोजगार मंत्रालय के सचिव हैं। इससे पहले उच्च शिक्षा सचिव "अमित खरे" के पास पिछले एक वर्ष से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार था।
इससे पहले चंद्रा विशेष महानिदेशक, रक्षा अधिग्रहण, रक्षा मंत्रालय के रूप में कार्यरत थे, एक ऐसी स्थिति जहां उन्होंने घरेलू उद्योग से अधिक रक्षा अधिग्रहण के मामले में आत्म निर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और साथ ही साथ रक्षा बलों को सुसज्जित रखा।