
इंडियन बैंक ने शांति लाल जैन को अपना नया MD & CEO नियुक्त किया
2021-08-21 : हाल ही में, इंडियन बैंक ने शांति लाल जैन (Shanti Lal Jain) को अगले 3 साल के लिए अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की बैंक में वह पद्मजा चंदुरु (Padmaja Chunduru) की जगह लेंगे। फ़िलहाल शांति लाल जैन बैंक आफ बड़ौदा (BOB) के कार्यकारी निदेशक हैं।
ध्यान दे की इंडियन बैंक की स्थापना वर्ष 1907 में हुई थी। बैंक का मुख्यालय चैन्नई में है, इसका 2836 शाखाओं का पूरे भारत में एक बड़ा नेटवर्क है। यह कई बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं जैसे कि सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉज़िट, लोन, आदि प्रदान करता है।