
‘इस्माइल साबरी याकूब’ बने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री
2021-08-21 : हाल ही में, 61 वर्षीय ‘इस्माइल साबरी याकूब (Ismail Sabri Yaakob)’ को मलेशिया का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है। पाठकों को बता दे की साबरी को संसद के निचले सदन में 220 में से 114 सांसदों का समर्थन मिला, सरकार बनाने के लिए एक साधारण बहुमत, इसलिए सुल्तान अब्दुल्ला ने उन्हें प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त करने के लिए सहमति व्यक्त की। इसी के साथ ही याकूब मलेशिया के 9वें प्रधानमंत्री बने है।
इससे पहले इस्माइल (Ismail Sabri Yaakob) ने पूर्व प्रधान मंत्री मुहिद्दीन यासीन के अधीन उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के तौर पर भी कार्य किया है। और इस्माइल वर्ष, 2004 के चुनाव में संसद के लिए चुने गए थे। वह युवा और खेल मंत्री (वर्ष, 2008-2009), घरेलू व्यापार, सहकारिता और उपभोक्तावाद मंत्री (वर्ष, 2009-2013), कृषि मंत्री (वर्ष, 2013-2015), ग्रामीण विकास मंत्री (वर्ष, 2015-2018), रक्षा मंत्री (2020-2021) और मलेशिया के उप प्रधानमंत्री (2021) रह चुके हैं। और इस्माइल वर्ष, 2018 से UMNO के उपाध्यक्ष के तौर पर भी काम कर रहे हैं।