
आंध्र प्रदेश में हुई भारत सबसे की बड़ी फ्लोटिंग सोलर PV परियोजना की शुरूआत
2021-08-23 : हाल ही में, सरकारी कंपनी NTPC ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अपने सिम्हाद्री थर्मल स्टेशन (Simhadri Thermal Station) के जलाशय पर भारत में 25 मेगावाट की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर PV परियोजना शुरू की है। यह फ्लोटिंग सोलर इंस्टॉलेशन, जिसमें एक अद्वितीय एंकरिंग डिजाइन है, जो आरडब्ल्यू जलाशय में 75 एकड़ में फैला हुआ है। इस परियोजना में 1 लाख से अधिक सौर पीवी मॉड्यूल से बिजली पैदा करने की क्षमता है।
उम्मीद जताई जाती है, की इस परियोजना से 7000 घरों तक की बिजली आपूर्ति की जा सकती है। इसके अलावा इस परियोजना से प्रति वर्ष 1,364 मिलियन लीटर पानी की भी बचत होगी, जो 6,700 घरों की वार्षिक पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा।