
‘ला गणेशन’ बने मणिपुर के नए राज्यपाल
2021-08-23 : हाल ही में, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ला गणेशन (LA Ganesan) को मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। बता दें कि गणेशन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर रह चुके हैं और इससे पहले वह राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। ध्यान दे की गणेशन मणिपुर के 17वें राज्यपाल बने हैं।
अगस्त की शुरुआत में नजमा हेपतुल्ला (Najma Heptulla) के रिटायर होने के बाद यह पद खाली हो गया था। हेपतुल्ला ने 10 अगस्त को पद छोड़ दिया था और उसी दिन सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद (Ganga Prasad) को प्रभार दिया गया था।