
डेनमार्क की राजधानी ‘कोपनहेगन’ बना दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर : EIU Report
2021-08-26 : हाल ही में, The Economist Intelligence Unit द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन (Copenhagen) को दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर माना गया है। इसके अलावा इस सूची में टोरंटो (Toronto) दूसरे और सिंगापुर (Singapore) तीसरे नंबर पर आता है। इस सूची में दुनिया के 60 सुरक्षित शहरों को स्थान दिया गया है, जिसमें भारत की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) 48वें नंबर पर और मुंबई (Mumbai) शहर 50वें नंबर पर आता है।
ध्यान दे की दुनिया के सुरक्षित शहरों की सूची तैयार करने के लिए EIU ने 76 मापदंडों के आधार पर 60 शहरों को जगह दी है। इन मापदंडों में डिजिटल, हेल्थ, इन्फ्रास्ट्रक्चर, पर्सनल और एनवायरमेंट सिक्योरिटी शामिल हैं। इन पांचों मापदंडों में सभी शहरों को अलग-अलग स्कोर दिया गया है। सभी शहरों को 100 में से स्कोर दिया गया है।
द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के बारें में :-
# EIU इकोनॉमिस्ट ग्रुप का रिसर्च और एनालिसिस डिवीजन है, जो कई विषयों पर रिसर्च करता है।
# इसकी स्थापना 1946 में हुई।
# EIU का हेडक्वार्टर लंदन में है और इसके अलावा चीन और हांगकांग में भी इसके ऑफिस हैं।