
अभिनेता ‘डेनियल क्रेग’ यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी में ‘मानद कमांडर’ नियुक्त किए गए
2021-09-24 : हाल ही में, इंग्लिश अभिनेता डेनियल क्रेग (Daniel Craig) को यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी में मानद कमांडर नियुक्त किया गया है। बता दें कि डेनियल क्रेग की नई जेम्स बॉन्ड फिल्म नो टाइम टू डाई 30 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ध्यान दे की नो टाइम टू डाई से पहले डेनियल क्रेग कसीनो रॉयल, क्वांटम ऑफ़ सोलेस, स्काईफॉल एंड स्पेक्टर में जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभा चुके हैं। "जेम्स बॉन्ड" 1953 में उपन्यासकार इयान फ्लेमिंग द्वारा बनाया गया एक काल्पनिक चरित्र है।