Forgot password?    Sign UP
National Milk Day : 26 नवम्बर

National Milk Day : 26 नवम्बर


Advertisement :

2021-11-26 : हाल ही में, 26 नवम्बर 2021 को पुरे भारत में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को श्वेत क्रांति के जनक डॉ वर्गीज कुरियन (Dr. Verghese Kurien) के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इन्हें भारत के मिल्कमैन के रूप में भी जाना जाता है। यह भी ध्यान दे की भारत में दुग्ध दिवस सबसे पहली बार 26 नवंबर 2014 को मनाया गया था।

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दूध के फायदों के बारे में जानना और इसे अपनी रोजाना डाइट में शामिल करना है। दूध पीना हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। बच्चे हों, बड़े हों या फिर बुजुर्ग हर किसी को रोजाना एक गिलास दूध का सेवन करना ही चाहिए।

Provide Comments :


Advertisement :