Forgot password?    Sign UP
केरल हाईकोर्ट बनी भारत की पहली कागज रहित (Paperless) अदालत

केरल हाईकोर्ट बनी भारत की पहली कागज रहित (Paperless) अदालत


Advertisement :

2022-01-03 : हाल ही में, केरल हाईकोर्ट भारत की पहली कागज रहित (First Paperless High Court) अदालत बन गई है। उम्मीद है की ई-फाइलिंग और कागज रहित अदालतें न्याय के विकेंद्रीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। फ़िलहाल यहाँ पहले चरण में चीफ जस्टिस समेत 6 कोर्ट रूम को स्मार्ट कोर्ट में बदला जाएगा। और इन अदालतों में वकीलों को केस की फाइलें उनके सामने लगे कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

दस्तावेजों की प्रतियां विरोधी पक्ष और न्यायाधीश के सामने रखे कंप्यूटर पर देखी जा सकती हैं। और सिस्टम में वकीलों को अदालत में पेश होने और अपने साथ केस फाइल लाए बिना बहस करने की अनुमति देने का लाभ है।

Provide Comments :


Advertisement :