
तमिल निर्देशक आरसी शक्ति का निधन
0000-00-00 : तमिल निर्देशक आरसी शक्ति का चेन्नई, तमिलनाडु में 23 फरवरी 2015 को निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. उनके परिवार में दो पुत्री और एक पुत्र हैं. आरसी शक्ति से संबंधित मुख्य तथ्य : • आरसी शक्ति ने अपने करियर की शुरुआत बतौर रंगकर्मी की थी. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक नाटक मंडली बनाई. • सिनेमा में प्रवेश करने से पूर्व उन्होंने कुछ नाटकों में अभिनय भी किया. • उन्होंने रंगकर्मी सुब्बहू अरुमुगम के सहायक के रूप में करियर की शुरुआत की और उनके साथ कुछ नाटकों पर काम किया. • शक्ति के निर्देशन की आखिरी फिल्म तमिल फिल्म पथिनी पेन्ना (1993) थी. • आरसी शक्ति ने डांस मास्टर थंगप्पन के जोर देने पर वर्ष 1970 में तमिल फिल्म एन्नै वेलंकनी में बतौर सह-निर्देशक काम किया. • आरसी शक्ति ने तमिल फिल्म पोर्सिलिया (Porsilai, 1969) से अपने सह-निर्देशन की शुरुआत की.