
पूर्व भारतीय फुटबॉलर ‘सुभाष भौमिक’ का निधन
2022-01-22 : हाल ही में, पूर्व भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी रहे ‘सुभाष भौमिक (Subhash Bhowmick)’ का 71 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। भौमिक ने 20 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने 30 जुलाई 1970 को मरडेका कप में फारमोसा के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। उन्होंने भारत के लिए 24 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें उन्होंने 9 गोल किए थे। इसके अलावा वर्ष 1968 में उन्होंने राजस्थान क्लब के साथ प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी।
About Subhash Bhowmick :
# भौमिक का जन्म दो अक्टूबर 1950 को हुआ था।
# घरेलू स्तर पर भौमिक ने बंगाल के लिए संतोष ट्रॉफी में पांच बार हिस्सा लिया यहाँ 4 बार अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया और 24 गोल किए।
# इसके अलावा ईस्ट बंगाल के लिए खेलते हुए उन्होंने 82 गोल किए और अपनी टीम को 3 बार कलकत्ता फुटबॉल लीग का खिताब जिताया था और उन्होंने 3 बार अपने इस क्लब को IFA शील्ड का खिताब भी जिताया।
# भौमिक ने एक कोच के तौर पर भी बहुत कामयाबी हासिल की।
# साल 2017 में उन्हें ईस्ट बंगाल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।