
मशहूर अभिनेता ‘रमेश देव’ का 93 वर्ष की उम्र में निधन
2022-02-03 : हाल ही में, मराठी और हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता रमेश देव (Ramesh Deo) का 93 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है। उन्होंने अपने पूरे करियर में 450 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया। हालांकि मुख्य अभिनेता के रूप में उनकी तीन हिंदी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं किया, और इसके बाद में उन्होंने एक अच्छे सहायक अभिनेता के रूप में लोकप्रियता हासिल की।
जानकारी के लिए बता दे की रमेश देव ने राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘आरती’ से हिंदी फिल्म जगत में शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें ‘जीवन मृत्यु’, ‘खिलौना’, ‘मेरे अपने’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘घराना’ और ‘घायल’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में देखा गया। और हाल ही में वो ‘जॉली एलएलबी’ में ‘कौल साहब’ के रूप में नजर आए थे।