
Statue of Equality : पीएम मोदी ने ‘संत रामानुजाचार्य’ की स्मृति में राष्ट्र को समर्पित की
2022-02-05 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद में 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य (Saint Ramanujacharya) की स्मृति में Statue of Equality नामक प्रतिमा राष्ट्र को समर्पित की है। जानकारी के लिए बता दे की रामानुजाचार्य की इस मूर्ति की ऊंचाई 216 फीट है। स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी "पंचलोहा" से बनी है। इसमें सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता शामिल है।
About Saint Ramanujacharya In Hindi :
# रामानुजाचार्य का जन्म सन 1017 में तमिलनाडु के श्री पेरुम्बदूर हुआ था।
# श्री रामानुजाचार्य ने सामाजिक, सांस्कृतिक, लिंग, शैक्षिक और आर्थिक भेदभाव से लाखों लोगों को इस मूलभूत विश्वास के साथ मुक्त किया कि - "राष्ट्रीयता, लिंग, जाति, जाति या पंथ की परवाह किए बिना हर एक इंसान समान है।"
# संत रामानुजाचार्य ने ज्यादा से ज्यादा भेदभाव के शिकार लोगों सहित समाज के सभी वर्गो के लिए मंदिरों के दरवाजे खोल दिए।
# वह दुनियाभर के समाज सुधारकों के लिए समानता के प्रतीक माने जाते हैं।