
बीएस राजू बने भारतीय थलसेना के नए उप प्रमुख
2022-05-02 : हाल ही में, लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू (Baggavalli Somashekar Raju) को भारतीय थलसेना का उप प्रमुख (Vice Chief of the Army Staff) नियुक्त किया गया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले ले.जनरल राजू डीजी मिलिट्री ऑपरेशंस की कमान संभाल रहे हैं। ले. जनरल राजू सेना कमांडर नहीं होने के बावजूद वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। उन्होंने श्रीनगर स्थित 15 कोर का नेतृत्व किया था।
About BS Raju :
◉ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू का जन्म 19 अक्टूबर 1963 को हुआ था।
◉ इन्हें 15 दिसंबर 1984 को जाट रेजिमेंट में कमीशन किया गया था।
◉ उनका करियर 38 साल का रहा है, जहां वह सेना मुख्यालय में कई महत्वपूर्ण रेजिमेंट, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों का हिस्सा रहे।
◉ ध्यान रहे की कश्मीर में अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने "मां बुला रही है" मुहिम में अहम भूमिका भी निभाई थी।