
‘हसन शेख महमूद’ को सोमालिया का नया राष्ट्रपति चुना गया
2022-05-18 : हाल ही में, हसन शेख महमूद (Hassan Sheikh Mohamud) को सोमालिया का अगला राष्ट्रपति चुना गया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की महमूद इससे पहले वर्ष 2012 से 2017 के बीच सोमालिया के राष्ट्रपति रह चुके हैं। ध्यान रहे की 66 साल के हसन शेख महमूद ‘यूनियन फॉर पीस एंड डेवलपमेंट पार्टी’ के नेता हैं, जिसे फिलहाल दोनों सदन में बहुमत हासिल है।
वैसे हसन को नागरिक सुविधाओं तक लोगों की पहुंच बढ़ाने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। यह भी ध्यान रहे की हसन शेख महमूद सोमालिया के इतिहास में दो बार चुने जाने वाले पहले राष्ट्राध्यक्ष बने हैं।