 
								Hindi Journalism Day : 30th May
                                    2022-05-30 : हाल ही में, 30 मई 2022 को हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day : 30th May) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 30 मई को इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन करीब 196 वर्ष पहले कलकत्ता से हिंदी का पहला अखबार "उदंत मार्त्तंड" का प्रकाशन शुरू हुआ था। जिस स्थान से हिंदी का पहला समाचार पत्र "उदंत मार्त्तंड" शुरू हुआ, आज वहां उसका निशां तक नहीं बचा है। 
ध्यान रहे की मध्य कोलकाता के कोलू टोला नामक मोहल्ले के 37 नंबर अमरतल्ला लेन स्थित मकान से कानुपुर निवासी पंडित जुगल किशोर सुकुल(शुक्ल) ने 30 मई, 1826 में "उदंत मार्त्तंड" का प्रकाशन शुरू किया था। वैसे पंडित जुगल किशोर शुक्ल संस्कृत, फारसी, अंग्रेजी और बांग्ला के जानकार थे और ‘बहुभाषज्ञ’की छवि से मंडित वे कानपुर की सदर दीवानी अदालत में प्रोसीडिंग रीडरी यानी पेशकारी करते हुए अपनी वकील बन गए। 
और इसके बाद उन्होंने एक साप्ताहिक हिंदी अखबार ‘उदंत मार्तंड’निकालने का प्रयास शुरू किया। तमाम प्रयासों के बाद उन्हें गवर्नर जनरल की ओर से उन्हें 19 फरवरी, 1826 को इसकी अनुमति मिली। यह समाचार पत्र हर मंगलवार पुस्तक के प्रारूप में छपता था। इसकी कुल 79 अंक ही प्रकाशित हो सके। 30 मई 1826 को शुरू हुआ यह अखबार आखिरकार 04 दिसंबर 1827 को बंद हो गया।
 
							 
												