Forgot password?    Sign UP
‘सौम्यनारायण संपथ’ बने अमेरिकन टेलिकॉम कम्पनी Verizon के नए CEO

‘सौम्यनारायण संपथ’ बने अमेरिकन टेलिकॉम कम्पनी Verizon के नए CEO


Advertisement :

2022-06-17 : हाल ही में, भारतीय मूल के ‘सौम्यनारायण संपथ (Sowmyanarayan Sampath)’ को अमेरिकन टेलिकॉम कम्पनी Verizon के नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की इस प्रकार दुनिया की नामी मल्टीनेशनल कंपनियों में भारतीय मूल के CEO का दबदबा और बढ़ गया है, क्योंकि वर्तमान समय में - Google, Microsoft, Twitter जैसी दिग्गज कंपनियों के CEO भारतीय हैं।

Sowmyanarayan Sampath In Hindi :



◉ इन्होने कोलकाता के St Xaviers College से कॉमर्स सब्जेक्ट में ग्रैजुएशन किया है।

◉ इसके बाद उन्होंने अमेरिका के Boston University से साल 2013 में MBA की पढाई पूरी की थी।

◉ इन्होने Verizon कंपनी को साल 2014 में ज्वाइन किया था।

◉ Verizon के अलावा सौम्यनारायण संपथ ने KPMG, Advenis और Boston Consulting Group जैसी कम्पनियों में काम किया है।

Provide Comments :


Advertisement :