
BCCI ने ऑपरेशन "Clean-Up" के तहत लोकपाल नियुक्त किया |
0000-00-00 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 9 नवंबर 2015 को ऑपरेशन ‘क्लीन अप’ के तहत लोकपाल नियुक्त किया। इसके तहत न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त-दिल्ली उच्च न्यायालय) ए पी शाह को लोकपाल बनाया गया। बीसीसीआई ने ऑपरेशन ‘क्लीन अप’ के तहत कई अन्य सुधारों का भी ऐलान किया और साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष के रूप में एन श्रीनिवासन के कार्यकाल को खत्म कर दिया। बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने ऑपरेशन ‘क्लीन अप’ के तहत बोर्ड में नये युग की शुरुआत की और सदस्यों को हितों के टकराव के मुद्दे से निपटने के लिए मनाया और सर्वसम्मति से एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को लोकपाल के तौर पर नियुक्त किया गया।
पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली को अनिल कुंबले की जगह बोर्ड की तकनीकी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। बोर्ड ने अपनी कुछ उपसमितियों में भी छंटनी की और टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री को आईपीएल संचालन परिषद से हटा दिया। इसके अलावा हितों के टकराव से बचने के लिये रोजर बिन्नी को भी चयन समिति से हटा दिया गया। ये फैसले बोर्ड की आमसभा की 86वीं सालाना बैठक में लिये गए।