
World Bicycle Day : 03rd June
2023-06-03 : हाल ही में, 03 जून 2023 को पूरी दुनिया में विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day : 03rd June) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 03 जून को साइकिल चलाने से होने वाले सेहत व पर्यावरण के फायदों के बारें में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। ध्यान रहे की इस दिवस को वर्ष 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 03 जून को विश्व साइकिल दिवस के तौर पर घोषित किया था।
इस साल दुनिया में छठा विश्व बाइसिकल दिवस मनाया गया है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - Riding Together for a Sustainable Future रखी गयी है।
Health benefits of regular cycling in hindi :
◉ साइकिलिंग से पैसे की बचत होती है और साइकिल परिवहन के लिए सबसे सस्ता जरिया है।
◉ साइकिल चलाने से - दिल और फेफड़े मजबूत होते हैं, शरीर का वजन नहीं बढ़ता, मांसपेशियां मजबूत होती हैं, हाइपरटेंशन होने की संभावना नहीं होती, तनाव कम होता है और पर्यावरण सुरक्षित रहता है।
◉ कुल मिलाकर साइकिलिंग हमें एक स्वस्थ जीवन की ओर ले जाती है, इसलिए EduRelation की आपसे अपील है की आप भी जितना सम्भव हो साइकिल का ही इस्तेमाल करें।